इंटरनेट पर अपने वायरल वीडियो से नेशनल क्रश बनने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता ने प्रिया प्रकाश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में प्रिया प्रकाश के गाने पर तुरंत बैन लगाने की बात कही गई है। होशंगाबाद में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने फेसबुक पर भी प्रिया प्रकाश को लेकर एक पोस्ट की है।
भाजपा नेता ने लिखा, ”जिस देश मे केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर 7 लाख फॉलोअर्स हो जाए, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के ही लायक है। ” रातों-रात इंटरनेट पर मशहूर हुईं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई है। मोहम्मद मुखीद नाम के शख्स ने प्रिया प्रकाश और ‘मनिक्या मलारया पूवी’ गाने के निर्माताओं पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि रोमांटिक दृश्य के दौरान गाने में पैगंबर साहब का नाम लिया गया। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि इस गाने ने मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत की हैं। और अंग्रेजी में अनुवाद करने पर ‘मनिक्या मलारया पूवी’ गाना पैगंबर मोहम्मद का अपमान करता है।
दर्ज FIR में शिकायत है की इस गाने के बोल में धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल पर ऐतराज जताया गया। मुंबई में रजा एकेडमी नाम के एक संगठन ने गाने पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है। रजा एकेडमी ने सेंसर चीफ प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखकर कहा कि गाने से धार्मिक भावनाएं आहत होती है। शांति व्यवस्था के लिए इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। एकेडमी ने कहा, यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई न जाए।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।