नीतीश कुमार ने नवनिर्मित श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी गुरुद्वारे का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार ने नवनिर्मित श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी गुरुद्वारे का किया उद्घाटन

गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती पूनम, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर स्थित नवनिर्मित श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी गुरुद्वारे का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पष्चात मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। सिखों के 9वें गुरू श्री तेग बहादुर जी के 343वें शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर अखंड पाठ एवं शबद कीर्तन में भी मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।

580

गौरतलब है कि 17वीं शताब्दी में श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज असम यात्रा के दौरान सिख नगी भवानीपुर उचला एवं लक्ष्मीपुर पधारे थे। नवनिर्मित गुरुद्वारा भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से हुआ है। यह गुरुद्वारा सिख सर्किट से भी जुड़ गया है। इस अवसर पर अमृतसर दरबार के जत्थेदार श्री ज्ञानीमान सिंह ने भी अखंड पाठ किया।

581

आयोजकों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं तस्वीर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आये ग्रंथियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर खान एवं भूतत्व मंत्री श्री विनोद कुमार, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायकतारकेश्वर प्रसाद, विधायक श्रीमती पूनम पासवान, विधायक श्री नीरज यादव, विधायक मनोहर सिंह, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचि मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त श्रीमती सफीना ए0एन0, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती पूनम, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।