नीतीश कुमार किस बात की मजदूरी मांग रहे हैं, बताएं : तेजस्वी यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार किस बात की मजदूरी मांग रहे हैं, बताएं : तेजस्वी यादव

NULL

पटना : चुनाव प्रचार के दौरान जनता से काम की मजदूरी मांगने के नीतीश कुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वे मुज़फ्फरपुर बालिका गृह, सृजन घोटाले या जनादेश का अपमान करने के नाम पर मजदूरी मांग रहे हैं ? तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘नीतीश जी किस बात की मज़दूरी माँग रहे है?’’ उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ हुए बलात्कार एवं उन दरिदों को बचाने या 2013 में भाजपा को छोड़ने या 2017 में 11 करोड़ लोगों के जनादेश का चीरहरण करने या सृजन घोटाला समेत 40 अन्य कथित घोटाले करने के नाम पर मज़दूरी माँग रहे है? मुख्यमंत्री यह बताएं ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक जनसभा में कहा था, ”हम काम के आधार पर आपसे वोट मांगने आये हैं। पिछले 13 साल में जो मैंने काम किया है, आज उसकी मजदूरी मांग रहा हूं।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है। लालू प्रसाद की पार्टी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा था कि जनता ने 15 साल राजद को मौका दिया था, इस दौरान राजद ने क्या किया । वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘नीतीश जी, लालटेन रोशनी और प्रकाश का प्रतीक है। तीर का जमाना समाप्त हो गया और अब मिसाइल का ज़माना है।

इस तीर से कमल पर निशाना साधकर भाजपा से पुराना बदला चुका रहे हैं क्या ?’’ उन्होंने कहा कि दोनों :भाजपा…जद: से बिहार की जनता ऊब गई है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अपने भाषण में बोलते हैं कि लालटेन का जमाना चला गया है। लेकिन उन्हें नहीं पता है कि लालटेन विकास और उजाला का प्रतीक है। राबड़ी ने कहा कि दिवाली में जिस घर में लालटेन और दिया जलता है, उस घर में सुख शांति होती है। नीतीश के तीर का जमाना खत्म हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।