हल्द्वानी : नशे, ड्रग्स और सट्टे के खिलाफ भीम फोर्स के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। महानगर अध्यक्ष नफीस अहमद खान ने कहा कि नगर में स्मैक, ड्रग्स, इंजेक्शन एवं नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है। साथ ही सट्टा का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस कारण युवा पीढ़ी एवं स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को अनेकों बार ज्ञापनों एवं वार्ता के माध्यम से सूचित करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जो पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ को बेचने वालों एवं सट्टा कारोबारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भीम फोर्स उग्र आंदोलन करेगी। वही भीम फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सिराज अहमद ने कहा कि भीम फोर्स के द्वारा नशे के कारोबारियों एवं सट्टा कारोबारियों को चिन्हित कर लिया है।
यदि प्रशासन द्वारा अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भीम फोर्स इस प्रकार के कार्य करने वालों के नाम सार्वजनिक करेगी। धरने को जनसेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम अहमद एवं वार्ड 31 के पार्षद शकील अंसारी ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया।
धरना देने वालों में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सलमा खानम, राष्ट्रीय महासचिव सुलेमान मलिक, जिला महासचिव कृष्ण कुमार, कुलदीप सिंह, मनीष गौतम, बाबू सिद्दीकी, नाजिम अंसारी, तस्लीम अंसारी, जाहिद अंसारी, आफताब आलम, इकराम अंसारी आदि थे।