नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के विरोध में बिहार युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के विरोध में बिहार युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

बिट्टू यादव, मुकुल यादव, रूपक सिंह, सुमित सन्नी सेकरो युवा कांग्रेस के कार्याकार लोगो न हिस्सा लिया सहित

पटना : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के विरोध में राजेंद्र प्रसाद जी के समाधि स्थल से एक विरोध मार्च निकाला| विरोध मार्च को पटना पुलिस ने सड़क पर कई बार रोकने की कोशिश की बुद्धा कालोनी थाने के समीप पुलिस की बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए यूथ कांग्रेस का जत्था राजापुर पल की तरफ़ बढ़ता गया. प्रदर्शनकारियों को कई बार पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और लाठी चार्ज में प्रदेश महासचिव मनीष यादव सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जबरदस्त उत्साह के साथ प्रदर्शन कर रहे थे पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन का विरोध करते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू गुंजन पटेल और दौलत इमाम ने कहा कि बिहार के युवाओं और बिहार की जनता के साथ नरेंद्र मोदी जी ने 2014 के आम चुनाव के समय प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय बतौर प्रधानमंत्री बिहार वासियों से किए अपने वादे चाहे वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की हो या बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की हो या हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की हो,महंगाई कम करने की हो बंद पड़ी चीनी चीनी मिलें चालू करने की हो अथवा विदेशों में जमा काला धन स्वदेश भारत लाकर सभी के खातों में 15 लाख जमा करने की हो इनमें से एक भी वादा पूरा करने का काम नहीं किया है।

बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी अमीत यादव और सह प्रभारी अमीत यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का कोई अधिकार नहीं बनता की बिहार के युवाओं के बीच और बिहार की आम जनता के बीच किसी प्रकार का झूठा वादा चुनावी प्रपंच कर भ्रमित करने काम करें. तीन मार्च को आयोजित संकल्प रैली को नाम बदलकर झूठ का प्रायश्चित रैली नाम दिया जाना चाहिए क्योंकि पूरे 5 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने यहां तक कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने छल करने और धोखा देने का काम किया है इसीलिए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस यह कहना चाहती है कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का झूठ बिहार का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदर्शन में मुख्य रुप से काँग्रेस विधायक ,अमीत कुमार टुन्ना, भावना झा, कुमार आशीष, मुकुल यादव, श्री कृष्ण हरि, गरीब दास, राजा राजेश, अर्फ़राज शाहिल, सुजीत कुमार, मोनू यादव, गुंजन पटेल, कुमार रोहित, दौलत इमाम, मंजीत आनंद साहू, बिट्टू यादव, मुकुल यादव, रूपक सिंह, सुमित सन्नी सेकरो युवा कांग्रेस के कार्याकार लोगो न हिस्सा लिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।