नगालैंड: राज्यपाल आर एन रवि और CM नेफ्यू रियो ने दुर्गा पूजा की देशवासियों को शुभकामनाएं दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नगालैंड: राज्यपाल आर एन रवि और CM नेफ्यू रियो ने दुर्गा पूजा की देशवासियों को शुभकामनाएं दी

नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को लोगों को दुर्गा पूजा की

नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने अपने संदेश में उम्मीद जताई कि यह उत्सव समाज के नैतिक आधार को मजबूत करेगा और लोगों को समाज के विभाजन एवं विनाश का कारण बनने वाली चीजों से दूर करेगा। उन्होंने लोगों से ऐसे द्वेष मुक्त समाज का निर्माण करने की अपील है जिसमें भाईचारा और करुणा हो। 
मुख्यमंत्री ने भी कामना की कि यह उत्सव लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्गा पूजा मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि यह उत्सव आपके जीवन में खुशियां लेकर आए।’’ इस बीच, कोहिमा और दीमापुर कस्बों में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध की अपील के अनुरूप यह उत्सव पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाया जा रहा है। आयोजकों ने प्लास्टिक का प्रयोग किए बिना पंडाल बनाए हैं और दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोहिमा में हिंदू कल्याण समिति और दीमापुर में हिंदू सेवा समिति ने ‘‘प्लास्टिक को ना और जीवन को हां कहिए’’ के संदेश के साथ उत्सव मनाया। 

आरे में पेड़ों की कटाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच करेगी सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।