तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने 21 अक्टूबर को विक्रवंदी निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए एन पुगाझेंती को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पार्टी की ओर से एक बयान जारी करके 66 वर्षीय पुगाझेंती को उम्मीदवार घोषित किया।
स्टालिन ने कहा, “पार्टी आलाकमान ने 21 अक्टूबर को होने वाले विक्रवंदी उपचुनाव के लिए पुगाझेंती को द्रमुक उम्मीदवार घोषित किया है।” उन्होंने बताया कि विल्लुपुरम जिले से वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी पुगाझेंती को गठबंधन पार्टियों का भी सहयोग प्राप्त है। द्रमुक विधायक के़ रथमणि के इस साल जून में निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।
विक्रवंदी के अलावा तिरुनेलवेली जिले की ननगुनेरी सीट के लिए भी 21 अक्टूबर को चुनाव होगा। इस सीट से विधायक चुने गए एच वसंत कुमार ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की थी जिसके बाद स्टालिन ने कहा था कि द्रमुक पार्टी एक बार फिर विक्रवंदी से चुनाव लड़ेगी और ननगुनेरी से उसकी गठबंधन साझेदार कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी।