दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई एटीएम बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई एटीएम बरामद

NULL

झारखंड में धनबाद पुलिस ने एक बड़ साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में एटीएम कार्ड के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के चरख खुर्द गांव में छापामारी कर कुख्यात साइबर अपराधी विकास कुमार मंडल तथा रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लाख 80 हजार रुपए, एक लैपटॉप, 22 मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक के पासबुक एवं चेकबुक, तीन बाइक, एक स्कूटी, ऑनलाइन शोपिंग के जरिए खरीदे गए डबल डोर फ्रिज, एलईडी टीवी, पैन एवं आधार कार्ड इत्यादि बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियोंकी निशानदेही पर गांव के मिथुन मंडल, टिंकू मंडल, मुकेश मंडल, डोमन मंडल, किशन मंडल के यहां भी छापा मारा गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी फरार हो गए। साइबर अपराधी कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी आधार कार्ड लिंक करने के नाम पर संगठित तरीके से देश के कई राज्यों के लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।