देहरादून के ऑटो चालक की बेटी पूनम टोडी ने सफलता की मिसाल कायम करते हुए उत्तराखंड पीसीएस-जे की परीक्षा में टॉप कर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। पूनम की इस कामयाबी से पिता फूले नहीं समा रहे हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 में बेटियों की जलवा रहा। आयोग ने बुधवार को परीक्षा के इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित किया। इसमें उत्तराखंड के 7 और उत्तर प्रदेश के 1 परीक्षार्थी को सफलता मिली है।
देहरादून के धर्मपुर में नेहरू कालोनी में रहने वाली पूनम ने 2016 में परीक्षा दी थी तो उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप कर जाएंगी। परिणाम से खुश उनकी मां लता टोडी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं हर मां को मेरी बेटी जैसी ही बेटियां मिलें, जो नाम ऊंचा कर सकें।’ पूनम के पिता अशोक टोडी ने कहा, ‘मेरी बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उसकी सफलता का श्रेय उसके भाइयों को भी जाता है।’ पूनम के पिता अशोक ने कहा कि एक पिता के तौर पर मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा, ‘मैं चाहता हूं कि सभी बेटियां अपने माता-पिता को पूनम की तरह ही गर्व महसूस कराएं।’
अपनी सफलता को लेकर पूनम कहती हैं, ‘मैंने मेहनत तो की ही थी, साथ ही हर कदम पर परिवार ने भी मेरा साथ दिया। मेरे पापा भले ही ऑटो चलाते हों लेकिन उन्होंने पैसे की कमी को कभी आड़े नहीं आने दिया। मैं अपना काम जिम्मेदारी से करूंगी। मैं बाकी पैरंट्स से भी कहना चाहती हूं कि अपनी बेटियों को पढ़ने का मौका दें।’ पूनम ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार टोडी ऑटो चालक हैं और दून में ही 30 साल से ऑटो चलाते हैं। पूनम अपने पिता की मेहनत से प्रेरित होकर अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाया और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। पूनम ने बताया कि एक महीने पहले यूपी एपीओ का परिणाम आया था और उनका चयन हो गया था। ज्वाइनिंग लेटर अभी आया नहीं और अब पीसीएस जे का परिणाम देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।