देश में लगातार बढ़ रहा ओमीक्रॉन का आतंक, केरल में 44 नए मामलों की हुई पुष्टि, जानें कहां मिले कितने केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में लगातार बढ़ रहा ओमीक्रॉन का आतंक, केरल में 44 नए मामलों की हुई पुष्टि, जानें कहां मिले कितने केस

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के ओमीक्रॉन स्वरूप के 44 और मामले आने से राज्य में संक्रमण के

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के ओमीक्रॉन स्वरूप के 44 और मामले आने से राज्य में संक्रमण के इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 107 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 10 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं और 27 कम जोखिम वाले देशों से। सात लोग संपर्क में आने के दौरान कोविड-19 के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रॉन संक्रमण के कुल मामले 107 हो गए हैं।
जानें केरल में कहां कितने मामलों की हुई पुष्टि 
इनमें से 41 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए, कम जोखिम वाले देशों से आए 52 लोग भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोग संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाए गए। बता दें कि केरल के 44 नए मामलों में एर्नाकुलम में 12, कोल्लम में 10, तिरुवनंतपुरम में 8, त्रिशूर में 4, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, कन्नूर में दो-दो, अलाप्पुझा और इडुक्की में एक एक ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि की गई है। 
जानिए भारत में क्या है कोरोना का हाल 
देश में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भारी उछाल हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं ओमीक्रॉन का आंकड़ा 1200 को पार कर गया है। साल के आखिरी दिन में हुए इस उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 764 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 374 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

शाह ने दी चुनौती- अखिलेश बाबू की दूसरी पीढ़ी भी ट्रिपल तलाक और अनुच्छेद 370 की नहीं करवा सकती वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।