देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू और मुसलमान आता है नजर : PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू और मुसलमान आता है नजर : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध उस दिन से करते आ रहे

महाराष्ट्र के परली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर वार किए। उन्होंने कि इनके अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने और स्वार्थसिद्धि में लगे हैं। इनके गठबंधन (युति) में जो युवा नेता थे वे भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता हताश-निराश हैं। आज अगर उनके महागठबंधन (महायुति) के पक्ष में माहौल है तो इसके पीछे बीते पांच वर्ष की कार्यशक्ति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की स्वार्थशक्ति है।
उन्होंने कहा, ‘‘विरोधी दल के नेताओं को को चिंता हो रही है कि बीजेपी के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं। मैं आज बीड से उनको बता दूं कि, बीजेपी के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं।’’ 
1571300487 modi
प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर एक ने कहा था कि यह किसी की हत्या करने जैसा है। एक नेता ने कहा कि यह भारत की राजनीति का काला दिन है। एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है। एक और नेता ने कहा कि इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। ये हमारे विरोधियों की भाषा है। 
पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध उस दिन से करते आ रहे थे जिस दिन से हमारी पार्टी का जन्म हुआ था। इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा। देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है। कांग्रेस कहती है कि कश्मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मामला नहीं है। कांग्रेस के एक और नेता ने कहा कि यह देश को बर्बाद करने वाला फैसला है। 
उन्होंने पूछा कि क्या ऐसे बयान देने वालों को आप माफ करेंगे। पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो मुझे बताइए, मैं इंतजाम करूंगा। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है। इसके तहत आने वाले पांच वर्षों में सिर्फ पानी के लिए साढ़ तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पानी के लिए इतना गंभीर प्रयास भारत में तो क्या विश्व के इतिहस में भी नहीं हुआ होगा। महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2022 तक हर घर जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प ऐसे ही नहीं लिया गया, इसके पीछे महाराष्ट्र सरकार के बीते पांच वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। 

वाराणसी में बोले अमित शाह-वीर सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति भी इतिहास न बनती

उन्होंने सिंचाई से लेकर कमाई की चिंता, महायुती की सरकार ने की है। सूखे के कारण जब आपदा आई तो सरकार ने तत्काल मदद पहुंचाई। आपदा राहत हो या फसल बीमा, हर तरह की मदद पहुंचाई है। अब किसानों के खाते में सीधे सहायता राशि दी जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी इस बात के गवाह हैं कि पहले किस तरह से हर जगह बिचौलियों का राज होता था। गरीब के राशन और आपकी कमाई तक में कट लगता था। 
बिचौलियों के खेल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आज करीब 400 योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। आज सड़क, रेल, पुल, अस्पताल, जैसी आधुनिक सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं और दूर दराज के क्षेत्रों में भी मिल रही हैं। अकेले मराठवाड़ में ही करीब 50,000 करोड़ रुपये के सड़के बन रही हैं। 
बीते पांच वर्षों में यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी ने ये संकल्प लिया है कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ और बहनों को इस बचत समूह के आंदोलन से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।