ग्वालियर हवाई अड्डे के राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल का विस्तारीकरण 450 करोड़ रूपये के लागत से किया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विकास की आधरशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा देश के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में से एक होगा.
‘यह एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में से एक होगा’
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे नविननतम सुविधाओं के साथ आधुनिक हवाई अड्डों में से एक है. जिस समर्पण के साथ इस हवाई अड्डों की सावधानीपूर्वक योजना आगे बनाई गई हैं, मुझे लगता है यह एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में से एक होगा.”
‘ऐसे बदलेगी एयरपोर्ट की काया’
एयर टर्मिनल की कुल जमीन 172.6 एकड़ है।
इसमें 143.2 एकड़ जमीन आलू अनुसंधान केंद्र की लीज पर ली गई है।
पहले चरण में एयर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में 240 करोड़ खर्च होंगे।
एप्रन-वे और टैक्सी-वे के निर्माण में 30.40 करोड़ खर्च होंगे।
एयर टर्मिनल बिल्डिंग 20 हजार वर्ग मीटर में बन रही है।
वर्तमान एप्रन-एरिया में एक एयरबस और दो छोटे विमान पार्क किए जा सकते हैं।
नया एप्रन व टैक्सी-वे बनने के बाद पुराने एप्रन एरिया में 4 और नए में 9 विमान एक साथ खड़े होंगे।
एयरपोर्ट परिसर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
‘नए एयर टर्मिनल की खासियत’
नए एयर टर्मिनल पर ढाई मेगा वाट का सौर संयंत्र स्थापित होगा, जिससे पूरा एयर टर्मिनल हरित ऊर्जा से संचालित हो सकेगा।
▪️वर्तमान सिविल एयरपोर्ट 30 एकड़ भूमि पर सीमित आधारभूत अवसंरचना के साथ काम कर रहा है।
▪️3500 वर्ग मीटर का वर्तमान टर्मिनल भव्य व्यस्ततम समय में 200 यात्रियों को संभाल सकता है।
▪️टर्मिनल भवन 20000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जो वर्तमान क्षेत्र का 6 गुना है।
4 यात्री बोर्डिंग ब्रिजो से सुसज्जित नया टर्मिनल व्यस्ततम समय के दौरान 1400 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
▪️एप्रेन में 9 A-320 और चार एटीआर 72 प्रकार के विमान पार्क करने की क्षमता होगी।
▪️इसके अलावा क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्गो टर्मिनल भी स्थापित किया जाएगा।
▪️नया एयरटेल मंडल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयर टर्मिनल होगा।