देब का अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का कार्य पूरा करने का आग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देब का अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का कार्य पूरा करने का आग्रह

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर बाड़ लगाने

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर बाड़ लगाने के कार्य को पूरा किए जाने का आग्रह किया है, जिससे मादक पदार्थ व दूसरे सामनों की तस्करी व अवैध सीमा-पार से आवागमन व अपराधों पर रोक लगाया जा सके। 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के अनुसार, सरकार द्वारा लगाई गई विभिन्न एजेंसियों ने बांग्लादेश के साथ लगी कुल 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में से 790 किमी के खंड पर बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है। 
भारत तरफ की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पश्चिम बंगाल (2,216 किमी), असम (263 किमी), मेघालय (443 किमी), त्रिपुरा (856 किमी) व मिजोरम (318 किमी) से गुजरती है। 
मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि देब ने गुरुवार देर शाम नई दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक की। 
देब ने इससे पहले बीएसएफ व राज्य सरकार, त्रिपुरा पुलिस, जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और सीमा पर लगाए जा रहे कांटेदार बाड़ कार्य की समीक्षा की थी। देब के पास गृह विभाग का भी प्रभार है।
 
गृह विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर युद्ध स्तर पर बाड़ लगाने के कार्य को पूरा करने को कहा है।’
 
देब ने अधिकारियों से यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी बाधा को बर्दाश्त नहीं करें।
 
त्रिपुरा के गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा संख्या में परिवारों के घर, खेत व दूसरी संपत्तियां बाड़ की दूसरी तरफ पड़ रही है, जिससे कई तरह की दिक्कतें हैं, जिसमें अनिश्चितता व असुरक्षा शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।