दिनाकरण और DMK के बीच हुआ गुप्त समझौता : AIADMK - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिनाकरण और DMK के बीच हुआ गुप्त समझौता : AIADMK

NULL

तमिलनाडु में सरकार चला रही AIADMK पार्टी ने टीटीवी दिनाकरण और विपक्षी दल DMK पर आरोप लगाया कि दोनों के बीच उपचुनाव में हराने के लिये ‘गुप्त समझौता’ हुआ था। जयललिता की मौत के बाद से खाली हुई तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में टीटीवी दिनाकरण भारी मतों से जीत हासिल की।

जहां 2016 में हुए चुनाव में जयललिता 39 हजार 545 मतों से विजय प्राप्त की थीं, वहीं अब हुए उपचुनाव में दिनाकरण ने 40707 वोटों से जीते हासिल की। पार्टी संयोजक, राज्य के पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम और सह-संयोजक के पलनीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी की धुर विरोधी DMK को तमिलनाडु में अब तक के चुनावों में मिली यह ‘सबसे बुरी’ हार है।

DMK उम्मीदवार इस उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। पनीरसेल्वम और सीएम पलनस्वामी ने कहा, ‘‘आर के नगर उपचुनाव का ऐसा नतीजा DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और दिनाकरण के बीच हुये गुप्त समझौते के कारण आया है।’’

AIADMK के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए स्टालिन ने कहा कि पनीरसेल्वम और पलनीस्वामी के राज्य मंत्रियों ने वोटरों को पैसे बांटने के लिए दिनाकरण कैंप की मदद की थी।

 अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।