कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दलित समुदायों के साथ ली गई बैठक को एक ड्रामा करार देते हुए आज कहा कि भगवा पार्टी निचले तबकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। सिद्धारमैया ने चुनाव प्रचार से इतर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा नेताओं ने भारतीय संविधान निर्माता का अनादर ही नहीं किया, बल्कि इसे बदलने की भी बात कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘अमित शाह की दलितों के साथ बैठक के दौरान प्रदर्शन से समझा जा सकता है कि यह समुदाय भाजपा के दोहरे मानदंड से तनिक भी प्रभावित नहीं है और यह आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट भी हो जायेगा।’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़ का नाम लिए बिना उनके उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा संविधान में बदलाव के लिए केंद्र की सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा कि शाह की बैठक के दौरान दलितों ने इस बयान के विरोध में अपनी आवाज मुखर की है तथा इस संबंध में जवाब देने के बजाय भाजपा प्रमुख कांग्रेस पर अपनी अंगुलियां उठा रहे हैं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।