अगरतला : त्रिपुरा में वाम मोर्चे की ओर से चौथी बार मुख्यमंत्री पद के दावेदार माणिक सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए वाम मोर्चे के उम्मीदवारों की सूची में कोई बड़ बदलाव नहीं किया गया, लेकिन पांच मौजूदा विधायक इसमें शामिल नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित वर्तमान मंत्रियों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट दी गयी है, हालांकि 12 सीटों पर उम्मीदवार बदले गये हैं और उनके स्थान पर नये चेहरों को मौका दिया जा रहा है।
वाम मोर्चे ने इस बार सात महिलाओं को टिकट दी है। इनमें मौजूदा राज्यसभा सदस्य झरना दास वैद्य भी शामिल है। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में पांच महिलाओं ने पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ था और इन सभी ने चुनाव जीता था। माकपा ने अपनी पारंपरिक सीट वनमालीपुर(अगरतला) से इस बार पार्टी की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सचिव अमल चक्रवर्ती को टिकट दिया है।
श्री चक्रवर्ती पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के प्रदेश सचिव एवं वाम मोर्चा के नये मनोनीत संयोजक बिजन धर ने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों के रूप में मौजूदा विधायकों को दोहराने का प्रयास किया गया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से कुछ मामलों में बदलाव किया गया जबकि दो लोगों को उनके स्वास्थ्य समस्याओं के मद्देनजर टिकट नहीं दी गयी। श्री धर ने बताया कि वाम मोर्चे ने सर्वसम्मति से माकपा को 57 सीटें तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा), फारवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी(आरएसपी) को एक-एक सीटों की साझेदारी पर सहमति जतायी है। इससे पहले भाकपा एवं आरएसपी को दो-दो सीटें और फारवर्ड ब्लॉक को एक सीटें दी गयी है। इस बार भाकपा और आरएसपी को एक-एक सीटें ही मिली।
भाकपा ने वर्तमान मंत्रिमंडल सदस्य जैल मनिन्द, रेयांग को ही अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है, जो शांतिबाजार निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़गे। अन्य गठबंधन सदस्यों ने जीत की योज्ञता को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्याशी बदले हैं। फारवर्ड ब्लॉक ने अगरतला नगरपालिक निगम में मेयर इन-काउंसिल सदस्य विश्वनाथ साहा को पारंपरिक सीट बोर्दोवली(मध्य अगरतला) से प्रत्याशी बनाया है जबकि आरएसपी ने राधाकिशोरपुर (उदयपुर) सीट से सुकांता दत्ता को टिकट दिया है। माकपा नीत वाम मोर्चा ने पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी मुस्लिम समुदाय से तीन लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
24 X 7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।