तेज प्रताप ने बढ़ायी RJD की मुश्किलें, किया लालू राबड़ी मोर्चा का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेज प्रताप ने बढ़ायी RJD की मुश्किलें, किया लालू राबड़ी मोर्चा का ऐलान

NULL

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे ने राजद पार्टी से अलग लालू राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने ने मीडिया से बात करते हुए अपने आवास पर कहा कि आज राजद में उनको कोई सुनने को तैयार नहीं है,जिन्होंने अपनी पूरी जीवन पार्टी के लिए खपा दिया लेकिन टिकट देने की बारी आई तो बाहरी को टिकट थमा दिया।

Displaying DSCF9767.JPG

ऐसे में उनके पास अलग मोर्चा बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।  श्री यादव ने कहा कि मैंने सिर्फ लोकसभा की 2 सीट मांगी थी लेकिन वो भी नहीं मिली। तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे पूरी तरह से अपने माता-पिता और भाई के साथ हैं। लेकिन तेजस्वी के आसपास ऐसे लोग हैं जो नहीं चाहते कि पार्टी आगे बढ़े। तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव हमारे हीरो हैं।

Displaying DSCF9770.JPG

उन्होंने कहा कि तेजस्वी कोई बच्चा नहीं हैं कि उनको कुछ भी पता नहीं है। तेजस्वी के साथ रहने वाले लोग ही उसे बरगला रहे हैं। तेजप्रताप ने कहा कि मेरी बात पार्टी में नहीं सुनी जा रही है। ऐसे में मैंने अलग मोर्चा बना लिया है। उन्होंने कहा पार्टी में नौजवानों का आज कोई पूछ नहीं हो रही है। काम निकल जाने के बाद नौजवानों का भूला दिया जाता है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू राबड़ी मोर्चा नौजवानों एंव महिलाओ को मंच देने का काम करेगा। पार्टी के लिए जो लोग मेहनत करेंगे उसे वे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  मोर्चा नौजवानों के लिए आवाज बनेगा।

Displaying DSCF9763.JPG

श्री यादव ने कहा कि महागठंबंधन मजबूत है आरएसएस  जुमला पार्टी बिहार के साथ देश से विदा होने वाला है। नीतीश चाचा के शासन काल में बलात्कर अपरहण कम नहीं हो रहा है वहीं राबड़ी मोर्चा के तत्वाधान में तीन उम्मीदवार हमारा है,हाजीपुर सु.बालेन्द्र दास बेतिया राजन तिवारी,जहानाबाद चन्द्र प्रकाश यादव ,सारण सीट मेरा पुस्तेनी सीट है श्रीमती राबड़ी देवी चुनावा लडें नहीं तो  हम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।