तेजप्रताप ने तेजस्वी के लिए लिखा भावनात्मक संदेश, कहा- मेरा भाई मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजप्रताप ने तेजस्वी के लिए लिखा भावनात्मक संदेश, कहा- मेरा भाई मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा

तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा, मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है भाई मेरा मुझे मेरी जान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बुधवार को ट्वीट कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा है।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा,”मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा है। मुझ पर आती मुसीबत तो वो संभाल लेता है। पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है। खुश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा। इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।” साथ ही इस ट्वीट में तेजप्रताप ने एक अपनी और तेजस्वी की एक तस्वीर भी शेयर की है।

आपको बता दें कि इससे पहले 3 मई शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के चुनाव अभियान के दौरान बीमार हो जाने को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था,”कुछ लोग कुछ चुनावी सभा करने के बाद ही बीमार हो जाते हैं।”

इसके अलावा बीते दिनों में तेजप्रताप ने यह भी दावा किया कि वह बिहार के दूसरे लालू हैं। उन्होंने कहा था, “मैं लालू यादव का ब्लड हूं। वह हमारे आदर्श और हमारे गुरू हैं। मैं बिहार का दूसरा लालू हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।