तमिलनाडु विधानसभा का सत्र कल से होगा शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु विधानसभा का सत्र कल से होगा शुरू

NULL

तमिलनाडु विधानसभा के कल से शुरू होने वाले सत्र में ट्रेड यूनियनों की ओर से की जा रही परिवहन हड़ताल तथा कन्याकुमारी में ओखी तूफान के प्रभाव समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है। सत्र की शुरूआत राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के रस्मी संबोधन से होगी। तमिलनाडु के राज्यपाल के तौर पर अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने के बाद पुरोहित का यह पहला सत्र है।

सत्र में आरके नगर उपचुनाव में जीते अन्नाद्रमुक के विद्रोही गुट के नेता टीटीवी दिनाकरण की भी मौजूदगी होगी। वह अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन को 40,000 मतों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। अन्नाद्रमुक के विद्रोही गुट के 18 विधायकों को मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ बगावत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद से यह सदन का पहला सत्र होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिनाकरण समर्थक इन विधायकों को पिछले साल अगस्त में अयोग्य ठहराया था। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्यपाल ने विधानसभा की बैठक आठ जनवरी सुबह 10 बजे बुलायी है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।