तमिलनाडु : बीजेपी नेता का विवादित पोस्ट, 'बिना बॉस के साथ सोए महिला नहीं बन सकती रिपोर्टर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु : बीजेपी नेता का विवादित पोस्ट, ‘बिना बॉस के साथ सोए महिला नहीं बन सकती रिपोर्टर’

NULL

तमिलनाडु में महिला पत्रकार के गाल को सहलाने को लेकर मचे विवाद पर बीजेपी नेता एस. वी. शेखर ने फेसबुक पर बहुत ही घटिया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बेहद अभद्र टिप्पणियां हैं। शेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट को शीर्षक दिया है-‘मदुरै यूनिवर्सिटी, राज्यपाल और एक लड़की के कुंवारे गाल’। इसमें यह दावा किया गया है कि यूनिवर्सिटीज की जगह मीडिया हाउस में लड़कियों का ज्यादा यौन उत्पीड़न होता है। इसमें दावा किया गया है कि ‘बड़े लोगों के साथ सोए बिना कोई लड़की रिपोर्टर या न्यूज रीडर नहीं बन सकती।’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘हाल ही में की गई शिकायतों से ये घटिया सच्चाई सामने आ गई है। ये वो महिलाएं हैं जो राज्यपाल से सवाल करने आई थीं।

तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया, नीच और अश्लील हैं। केवल कुछ लोग अपवाद हैं और मैं केवल उनका सम्मान करता हूं। नहीं तो तमिलनाडु का पूरा मीडिया अपराधियों और ब्लैकमेलर्स के हाथों में है और गलत रास्ते पर जा रहा है।’ भाजपा नेता ने ये पोस्ट तिरुमलाई नाम के शख्स को क्रेडिट देकर शेयर किया था। गौरतलब है कि चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार के गाल छूने की वजह से उपजे विवाद के बाद तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने माफी मांग ली थी। इसके एक दिन बाद वरिष्ठ के बीजेपी नेता एस. वी. शेखर ने गुरुवार को यह विवादास्पद फेसबुक पोस्ट किया। इस पोस्ट से पत्रकार बहुत खफा हैं और चेन्नई के पत्रकारों ने शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर शेखर ने कहा कि यह उनके विचार नहीं हैं। उन्होंने अखबार को बताया कि उन्होंने थिरूमलाई एस नामक शख्स के पोस्ट को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि थिरूमलाई अमेरिका में एक ‘धुर बीजेपी समर्थक’ है। उन्होंने बताया, ‘अमेरिका में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने मुझे बताया था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं। ‘शेखर ने कहा, ‘शेयर करने से पहले मैंने पोस्ट पूरी तरह से नहीं पढ़ी। मैं कभी किसी को गाली नहीं दूंगा। मैं उस पोस्ट को डिलीट करना चाहता था, लेकिन फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है। मैं अगले 24 घंटे तक फेसबुक अकाउंट नहीं खोल सकता।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।