डोबरा चांठी पुल को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोबरा चांठी पुल को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

लोहा कहीं पुल के भविष्य के लिए घातक साबित ना हो इस पर भी कांग्रेस के नेताओं ने

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप और डोबरा चांटी पुल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक व कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली ने डोबरा चांठी पुल के निर्माण में हो रही धांधलियों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस गभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। 
कांग्रेसी नेताओं ने इस पुल के निर्माण में हो रही निरंतर देरी और इस स्वीकृत पुल की जगह अब दो लेन की बजाए एक लेन के पुल बनाए जाने को जनता के साथ एक बड़ा धोखा बताते इस पुल की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अब तक इंजीनियर इस पुल की क्षमता 18 टन बता रहे थे परंतु अब सूचना के अधिकार से पता चला है कि पुल की क्षमता 10 टन एक्सेल लोड बताई जा रही है। 
उनका कहना है कि पुल पर अब तक 300 करोड़ खर्च हो चुका है अभी सूचना का अधिकार से जुटाई गई जानकारी के अनुसार अभी तक मात्र 103 करोड़ का ही खर्च पुल पर बताया जा रहा है। जिस तरह से भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं उससे पुल की गुणवत्ता भी प्रश्नों के घेरे में आ गई है। 2008 से खरीदे गए जंग लगे लोहे का इस्तेमाल अब इस पुल पर किया जा रहा है। 
यह लोहा कहीं पुल के भविष्य के लिए घातक साबित ना हो इस पर भी कांग्रेस के नेताओं ने संशय जताया है। प्रताप नगर क्षेत्र में आने वाले इस पुल पर वाहनों का भारी दबाव रहने वाला है। इससे साफ है मात्र 10 टन और सिंगल लेन वाला पुल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर पाएगा इसमें भी संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।