झारखंड में ट्रक-सुमो की भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड में ट्रक-सुमो की भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत

NULL

झारखंड संताल परगना के दुमका जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इसमें एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि दुमका जिले के रसिकपुर राखाबनी मुहल्ले से पंचायत सचिव की परीक्षा देने सूमो विक्टा कार में सवार होकर देवघर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी। इसमें सूमो विक्टा के परखच्चे उड़ गये। अधिकारी ने कहा रविवार सुबह एक ट्रक और जीप सड़क से गुजर रहे थे।

जरमुंडी में ट्रक-सुमो की टक्कर, परीक्षा देने देवघर जा रहे 8 छात्रों की मौत

 

कोहरा होने के कारण दोनों वाहन एक दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में टकरा गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को होश आने के बाद उनका बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद ही कोई नतीजा निकलकर सामने आएगा। गौरतलब है कि इस हादसे से महज दो दिन पहले शुक्रवार को दुमका में एक और सड़क हादसा हुआ था।

शुक्रवार सुबह 10 बजे जामताड़ा-दुमका हाइवे पर मसलिया के नवासार मोड़ के पास अखबार लेकर आ रही वैन और हाइवा के बीच टक्कर हो गई थी। रास्ते में घना कोहरा होने के कारण दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे को देख नहीं पाई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोग घायल हुए थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।