झरिया में विश्वस्तरीय टाउनशिप बनेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झरिया में विश्वस्तरीय टाउनशिप बनेंगे

NULL

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए धनबाद में सभी सुविधाओं से लैस टाउनशिप का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। श्री दास ने कहा कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए बनने वाले इस टाउनशिप में 40 हजार घर बनाए जाएंगे। टाउनशिप में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, कम्युनिटी हॉल इत्यादि होंगे। पाईप वाटर सुविधा के साथ विद्युत स्टेशन भी होंगे।

1555520430 21 9source

उन्होंने कहा कि टाउनशिप के कार्य के साथ-साथ पाईप जलापूर्ति एवं बिजली सब स्टेशन एवं अन्य संबंधित कार्य भी समांतर रूप से किया जायेगा ताकि टाउनशिप के निर्माण होने के बाद लोगों को पाईपवाटर से जलापूर्ति एवं बिजली के लिए इंतजार न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापितों के पुनर्वास योजना को बेहतर ढंग से पूरा कराने की सरकार की योजना है।

1555520431 22 7

source

उन्होंने कहा कि प्री-कास्ट कंक्रीट स्लैब के उपयोग से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सकता है। स्लैब के निर्माण के लिए दो स्थलों पर प्लांट लगाया जा सकता है। साथ ही स्लैब के निर्माण में झारखण्ड के विभिन्न पावर प्लांट के फ्लैग-ऐस का उपयोग कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकता है। स्लैब निर्माण के प्लांट में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।