झड़प में एक व्यक्ति की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झड़प में एक व्यक्ति की मौत

NULL

रामेश्वरम (तमिलनाडु): जिले में उचिपुली के नजदीक मछुआरों की दो बस्तियों के निवासियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कल रात नागची और अझागथवलसई गांवों के निवासियों के बीच हुई झड़प में नागराज और लक्ष्मणन गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि नागराज की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और लक्ष्मणन अस्पताल में भर्ती है। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिवार वालों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने शव को लिया। पुलिस ने बताया कि एहतियाती तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।