जोहार योजना से बेराजगारी होगी दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोहार योजना से बेराजगारी होगी दूर

NULL

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सभी 272 नव दंपत्तियों को मुख्यमंत्री विवेकानुदान से 11-11 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। सरकार बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियों को रोजगार से जोड़ेने के लिए जल्द ही जोहार योजना की शुरुआत करने जा रही है। इसमें मुर्गीपालन के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। मुर्गी से प्राप्त अंडे सरकार खरीदेगी। उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। वे आज केंद्रीय सरना समिति द्वारा खेलगांव में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु के आशीर्वाद देने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस तरह के सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब भी अपने बच्चों की शादी पूरे विधि विधान के साथ कर सकेंगे। गरीब के सुख-दुख में साथ देनेवाला ही इंसान बड़ा होता है। हमें गरीबों के सुख दुख में शामिल होना चाहिये। समाज हो या सरकार सकारात्मक पहल की सराहना की जानी चाहिये। समाज पुराने रूढिवादी परंपरा से बाहर आये, यह हर किसी का प्रयास होनी चाहिए। लोगों की भलाई हमारा लक्ष्य होना चाहिए। दुनिया तेजी से बदल रही है। हम नहीं बदले, तो काफी पीछे छूट जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है।

गरीबी समाप्त करना हमारा संकल्प है। गरीबी में पलने के कारण मैं भी गरीबों के दर्द समझता हूं। मेरे विवाह के लिए मेरी मां ने गहने गिरवी रखे थे। पिता ने पीएफ से लोन लिया था। पूरे विधि विधान से मेरा विवाह हुआ। मैं मां-बाप की पीड़ा समझता हूं। विवाह के बढ़ते खर्च को देखते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन सराहनीय कदम है। हर गरीब मां-बाप सीना चौड़ाकर अपने बच्चे की शादी कर सकते हैं। श्री दास ने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए सरकार हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। सरकार की किसी भी कर्मी से किसी को परेशानी हो तो 181 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। समाज के युवा ही समाज को ताकतवर बना सकते हैं।

कार्यक्रम में रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक समेत बड़ी संख्या में सरना समाज के लोग उपस्थित थे। रांची को बनाएं विश्व स्तरीय शहर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम को निदेश दिया कि आपसी समन्वय बनाते हुये रांची नगर को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि देश में आने वाला हर पर्यटक रांची जरूर आना चाहे।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तथा मोरहाबादी मैदान के लिये डीपीआर तैयार कर जुलाई के मध्य तक निविदा प्रकाषित करा ली जाय। उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि पूरी योजना के दो चरण हों-एक 15 नवम्बर तक तथा दूसरी योजना 26 जनवरी 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य हो। उन्होंने नगर निगम को यह निदेग् दिया कि पूरे शहर की साफ-सफाई ऐसी हो कि यह अन्य शहरों के लिये प्रेरणा बनें। बाहर से आने वाले यात्री एक अच्छी याद लेकर जाये। उन्होंने कहा कि व्यापार और रोजगार विकसित हो-बस सभी प्रतिष्ठानों को एक आकर्षक और भव्य पैटर्न दिया जाय।

दुकानों के बोर्ड/साइनेज आदि एक व्यवस्था में रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरहाबादी, हिनु तथा बिरसा चौक पर बड़े-बड़े प्रोमोशनल एलइडी वॉल रहेंगे। भव्य प्रकाश पथ होंगे। मोरहाबादी में मैदान के किनारे वन के पास दुकानें सजें तथा आम जनता के बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। किसी के जन्मदिन या विवाह की सालगिरह हो तो वह कामर्सियल शुल्क देकर उस प्रोमो स्क्रीन पर डिस्पले करा सकते हैं।मोरहाबादी का बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम भी आर्कषक एवं भव्य हो इस दिशा में कार्य करें। मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति, पेयजल, और सुरक्षा को भी चाक चौबंद करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि लोग मोरहाबादी मैदान के पास संध्या गुजारें और रात्रि 10-11 बजे तक घर सुरक्षित जायें-यह सुनिश्चित करें। झारखंड स्थापना दिवस पर रांची एक बेहतर छवि के साथ होगी। नगर विकास विभाग की पंजीकृत मैनहर्ट स्टूडियो डीपीआर तैयार करेगी तथा जुलाई मध्य तक निविदा आमंत्रित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप हो। मुख्य सचिव सहित सभी उच्चस्तरीय अधिकारी सतत् पर्यवेक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।