जया टीवी के ऑफिस पर इंकम टैक्स विभाग ने मारा छापा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जया टीवी के ऑफिस पर इंकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

NULL

चेन्‍नई: इनकम टैक्‍स विभाग के अधिकारियों ने तकरीबन सुबह छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के ऑफिसों पर छापा मारा. इनकम टैक्‍स जांच विभाग के करीब 10 अधिकारी टीवी चैनल के दफ्तर में अपना आई-कार्ड दिखाते हुए दाखिल हुए। सूत्रों के मुताबिक कथित रूप से टैक्‍स चोरी की सूचना मिलने के बाद ये छापेमारी की गई है। इस चैनल को जे जयललिता ने शुरू किया था, लेकिन अब इसका कंट्रोल अन्‍नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार के पास है। शशिकला भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल में हैं. उनके भांजे विवेक जयरमन के पास फिलहाल चैनल की कमान है। यह चैनल मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी और उपमुख्‍यमंत्री ओ पनीरसेल्‍वम धड़ों के आपस में विलय होने के बाद सत्‍तारूढ़ अन्‍नाद्रमुक के सरकार के कामकाज का आलोचक माना जाता है।

 

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्‍स अधिकारियों ने शहर में विवेक के घर और शशिकला के परिवार के नियंत्रण वाले जैज सिनेमा पर भी छापा मारा है। यह छापेमारी ऐसे वक्‍त हुई है जब अन्‍नाद्रमुक के चुनाव चिन्‍ह का केस चुनाव आयोग के पास लंबित है।

इस चैनल को अन्‍नाद्रमुक का माउथपीस माना जाता रहा है। लेकिन पिछले महीनों में अन्‍नाद्रमुक में जारी आंतरिक कलह और पार्टी के शशिकला एवं मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी खेमे में पार्टी के विभाजित होने के बाद यह चैनल सरकार का विरोधी हो गया। किसी समय में शशिकला के करीबी पलानीस्‍वामी ने जब विरोधी खेमे ओ पनीरसेल्‍वम के साथ हाथ मिला लिया और उनको उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया तब से ही चैनल और सत्‍तारूढ़ दल के बीच खटास बढ़ती गई।

सूत्रों के मुताबिक पलानीस्‍वामी के नेतृत्‍व में अन्‍नाद्रमुक ने पिछले दिनों जया टीवी और पार्टी के अखबार माने जाने वाले नमाधु एमजीआर पर पार्टी के नियंत्रण संबंधी प्रस्‍ताव पारित किया था। जया टीवी मैनेजमेंट ने उस वक्‍त इसको स्‍वतंत्र मीडिया पर हमला करार दिया था। जया टीवी नेटवर्क के पास न्‍यूज चैनल, इंटरटेनमेंट चैनल और एक मूवी चैनल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।