जया की भतीजी दीपा को पोएस गार्डन आवास में प्रवेश देने से इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जया की भतीजी दीपा को पोएस गार्डन आवास में प्रवेश देने से इंकार

NULL

चेन्नई: दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के पोएस गार्डन स्थित घर पर तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब उनकी भतीजी जे. दीपा को आवास में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। आवास पर मौजूद अन्नाद्रमुक अम्मा गुट के सूत्रों ने बताया कि दीपा अनियोजित तौर पर आई थीं और अपनी दिवंगत बुआ की तस्वीर पर माला चढ़ाना चाहती थीं जो विशाल आवास के बरामदे में है।

उन्होंने कहा कि शुरू में दीपा को तस्वीर पर माला चढ़ाने की अनुमति दे दी गई जिसके बाद वह घर में प्रवेश करना चाहती थी जिसकी इजाजत नहीं दी गई। सूत्रों ने कहा, ‘अचानक से वह घर में प्रवेश करना चाहती थीं जिसके बारे में हमने कहा कि इजाजत देने का हमारे पास अधिकार नहीं है। हमने उन्हें यह भी रेखांकित किया कि घर बंद है और उनसे परिसर से चले जाने के लिए कहा।”  संयोगवश जब दीपा घर पहुंची तो उनके भाई दीपक भी वहां मौजूद थे। दीपा के समर्थकों ने यह आरोप लगाते हुए धरना दिया कि अन्नाद्रमुक अम्मा के उपमहासचिव टीटी दिनाकरन के समर्थकों ने घर में प्रवेश करने की कोशिश को रोका। घटना को लेकर विवाद होने पर, पॉश इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है, वहीं संवाददाताओं के एक तबके ने आरोप लगाया कि उन्हें दीपा के वहां जाने के घटनाक्रम को कवर करने से रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।