जयललिता का सपना था मेट्रो रेल: वेंकैया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयललिता का सपना था मेट्रो रेल: वेंकैया

NULL

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का सपना बताते देते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाज्ञ की बात है कि आज वह हमारे बीच नहीं हैं और उनकी कमी बहुत खल रही है।1555520536 jayalalitaश्री नायडू ने चेन्नई मेट्रो के तीसरे स्ट्रेच थिरुमंगलम तथा नेहरू पार्क के बीच मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा, चेन्नई मेट्रो सुश्री जयललिता का सपना था। उन्होंने कहा कि यह अफसोसनाक है कि सुश्री जयललिता की कमी यहां महसूस हो रही है । मैं आज उनको सलाम करता हूं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से लोगों को काफी फायदा होगा। उनका कहना है कि चेन्नई मेट्रो के पहले चरण के पूरा होने के बाद करीब 7.75 लाख लोग यात्रा कर सकेंगे।

1555520537 cmrlउन्होंने कहा कि चेन्नई मेट्रो परियोजना के विस्तार के लिए जो भी संभव होगा केंद्र सरकार करेगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना के दूसरे चरण के चेन्नई मेट्रो रेल का विस्तार 108 किमी तक होगा जिसकी अनुमति के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के पहले चरण का काम अगले साल मध्य तक पूरा हो जाएगा।

– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।