छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरा कराने CM बघेल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरा कराने CM बघेल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा है कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक है और यहां जंक्शन का निर्माण मानकों

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है। 
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध पत्र में किया है। 
बघेल ने कहा है कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर का टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका और टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। 
यहां 10 सितम्बर वर्ष 2018 को गडकरी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सौ करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने की घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक है और यहां जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। 
उन्होंने यहां सुगम यातायात के लिए फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य बंद है जिससे यातायात बाधित हो रहा है। यह सड़क रायपुर-जगदलपुर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है।
मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम जल्द शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 बी चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 111 बिलासपुर-पतरापाली-कटघोरा-शिवनगर-अम्बिकापुर मार्ग का उल्लेख किया है तथा इन मार्गों के निर्माण कार्यों को जल्द कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।