तमिलनाडु में आरके नगर सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई। इसके नतीजे से तमिलनाडु के राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आ सकता है। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन से यह सीट रिक्त हुई है।
क्वीन मैरी कॉलेज में आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और यह प्रक्रिया 19 राउंड में पूरा होने की संभावना है। केंद्र और राज्य सरकार के कम से कम 200 अधिकारियों को यहां इस काम के लिए तैनात किया गया है।
मतगणना के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और राज्य एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान बहुस्तरीय सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। इस चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक, विपक्षी नेता टीटीवी दिनाकरण और मुख्य विपक्ष द्रमुक सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।
#RKNagarByPoll: Counting of votes begins; #Visuals from outside a counting center in #Chennai pic.twitter.com/c1OSHQ03Tf
— ANI (@ANI) December 24, 2017
पहले चरण की समाप्ति के रुझान
आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के पहले चरण की समाप्ति में निर्दलीय प्रत्याशी टी टी वी दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक और द्रमुक के अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है। अन्नाद्रमुक से अलग हुए नेता दिनाकरण को जहां 5,339 वोट हासिल हुए हैं वहीं, अन्नाद्रमुक के ई मधुसुदनन को 2,738 मत मिले हैं। द्रमुक के एन मुरुथुगनेश को 1,181 वोट मिले हैं।
अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।