चुनाव जीतने के लिए मेरी हत्या भी करवा सकते हैं मदन कौशिक : सतपाल ब्रह्मचारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव जीतने के लिए मेरी हत्या भी करवा सकते हैं मदन कौशिक : सतपाल ब्रह्मचारी

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने भाजपा प्रत्याशी

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मदन कौशिक उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। मदन कौशिक चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है। पूरा शहर जानता है कि बीते 20 सालों में इस आदमी ने कितनी संपत्तियां बनाई हैं।
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि मदन जनता पार्टी है। सोमवार शाम कनखल क्षेत्र में हुए बवाल की सूचना उन्होंने स्वयं ही पुलिस को दी थी, लेकिन मदन कौशिक का इतना खौफ है कि पुलिस उनके खिलाफ कुछ नहीं बोल सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को वह बैरागी कैंप की जिस भी गली में वोट मांगने गए, वहां पर मदन समर्थित लोग वापस जाओ, वापस जाओ के पहले तो नारे लगाते रहे, फिर उन्होंने हमला करने का प्रयास किया। उन्होंने साफ कहा कि उनको मदन कौशिक के लोग मारना चाहते हैं। हालांकि उसमें भाजपा के लोग नहीं हैं, लेकिन मदन के लोग शामिल हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ने कहा कि उनका पहला उद्देश्य नशा मुक्त हरिद्वार करना है। यदि वे विधायक बनकर आते हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी कि वह हरिद्वार को विश्व की पहली नशा मुक्त धर्मनगरी बनाएं। उनकी कोशिश रहेगी कि हरिद्वार विश्व स्तरीय नगरी के रूप में परिवर्तित हो। उन्होंने कहाकि आज हालत यह हैं कि हरिद्वार का तमाम पर्यटन कारोबार ऋषिकेश चला गया है। जिससे यहां का व्यापारी जमीन पर आ गया है। उनकी कोशिश रहेगी कि चारधाम यात्रा दोबारा हरिद्वार से ही शुरू हो। 
उन्होंने कहा कि शहर में अस्पताल देना हो या फिर बड़े-बड़े बिजलीघर, वे सभी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उस समय हरिद्वार का चहुमुंखी विकास किया। सिडकुल कांग्रेस की देन है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में न तो स्थानीय विधायक ने कुछ किया और ना ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुछ किया। प्रेसवार्ता में संतोष चौहान, विमला पाण्डेय, अशोक शर्मा, अरविन्द्र शर्मा व संजय शर्मा आदि मौजूद थे। 
प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी जान का खतरा बताते हुए सतपाल ब्रह्मचारी। 
(छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।