चुनाव के दौरान हुई कछुआ मीट पार्टी मामले की जांच शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव के दौरान हुई कछुआ मीट पार्टी मामले की जांच शुरू

पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को कछुआ मीट पार्टी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर वन

ऊधमसिंह नगर : पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को कछुआ मीट पार्टी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर वन विभाग की टीम ने एक कछुए का खोल बरामद कर लिया है। आशंका है कि कुछ और कछुओं को भी इस दौरान मारा गया होगा। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि कछुए को मारने वाले कौन लोग हैं। 
जानकारी के अनुसार वन विभाग को शक्तिफार्म क्षेत्र में कछुए को मारकर खाये जाने की सूचना मिली थी। विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो एक कछुए का खोल बरामद कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। 
शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को कछुआ मीट पार्टी दी गयी थी। चुनाव के दौरान कई और कछुओं की भी सप्लाई क्षेत्र में किये जाने की बात भी सामने आयी है। बाराकोली रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि मौके से कछुए का खोल बरामद किया गया है। 
मामले की जांच के लिये टीम बना दी गयी है। कछुए कहां से तस्करी कर लाये गये, किसने मारे, किन लोगों ने कछुए का मांस खाया आदि जानकारियां जुटाकर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।