कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में चांमुडेश्वरी सीट से उम्मीदवार होंगे। सिद्दारामैया इस विधानसभा क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और पांच बार विजय हासिल की है।
सिद्धारमैया ने मंडाकल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘ क्या जनता दल (सेक्यूलर) प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को पता है कि मैंने चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से कितनी बार चुनाव लड़े है। मैं वहां से सात बार चुनाव मैदान में उतरा हूं जिनमें पांच बार मेरी जीत हुई और दो बार हार। मुझे चामुंडेश्वरी के लोगों पर पूरा भरोसा है और मैं वहीं से चुनाव लड़ेगा। मुझे कुमारस्वामी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कल के मैसुरू दौरे पर श्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुझसे डर गये हैं। यही वजह है कि वह हर जगह मेरा पीछा कर रहे हैं। वह जहां जाना चाहते हैं, उन्हें जाने दीजिए। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि यह उनकी निजी यात्रा है। शाह ने कहा है कि मैं हिंदू नहीं हूं। पहले उन्हें यह स्पष्ट करने दीजिए कि वह हिंदू हैं या जैन।’
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।