चलती ट्रेन में नाबालिग का यौन शोषण, BJP से विस चुनाव लड़ चुका है आरोपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चलती ट्रेन में नाबालिग का यौन शोषण, BJP से विस चुनाव लड़ चुका है आरोपी

NULL

एक तरफ जहां बच्चियों के खिलाफ यौन अत्याचार रोकने के मकसद के मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान जोड़ने का फैसला किया है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके एक नेता पर नाबालिग बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

मामला तमिलनाडु का है। जहां 10 साल की एक बच्ची अपने परिवार के साथ ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रही थी। आरोप है कि रात के वक्त किसी स्टेशन से प्रेम अनंत नाम का शख्स ट्रेन में आया। आरोप है कि इस दौरान प्रेम अनंत ने आसपास लोगों को सोता देख, वहां मौजूद बच्ची को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्ची के मां-बाप और परिवार के दूसरे सदस्य भी सो रहे थे। आरोप है कि प्रेम अनंत ने बच्ची को आपत्तिजनक तरीके से कई जगह छुआ। ऐसा होता देख, बच्ची चीख पड़ी, जिसके बाद सब लोग उठ गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बीजेपी के टिकट पर लड़े चुनाव

आरोपी प्रेम अनंत पेशे से वकील हैं। उनके पास से मद्रास हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का कार्ड भी मिला है। साथ ही वह 2006 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

पीड़ित परिवार को धमकी

पीड़ित परिवार ने प्रेम अनंत पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। परिवार के मुताबिक, घटना के बाद प्रेम अनंत ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं से संपर्क होने की धमकी देते हुए उन पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।