चमोली में गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चमोली में गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है,

चमोली : उत्तराखंड के चमोली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। प्रथमदृष्ट्या हादसे का कारण ओवर लोडिंग बताई जा रही है। आपको बता दें कि वाहन सवार ये सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे थे। 
हादसा चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरा मैक्स वाहन वलाण से देवाल की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन गांव से दो किमी दूर काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरा। हादसे के में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। एसडीएम थराली के मुताबिक वाहन में 18 से ज्यादा लोग सवार थे। 
बता दें, शनिवार रात को वलाण गांव के पद्म सिंह पटाकी की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी, जिसके बाद गांव के कुछ लोग आज सुबह उनके अंतिम संस्कार के निकले थे और ये हादसा हो गया। फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर ही है और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से अभी तक रेस्क्यू पूरा नहीं हो पाया। संचार सुविधा न होने से सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी दिक्कतें आ रही हैं। 

घायलों और मृतकों की सूचीमृतकों के नाम : मृतकों में जयवीर सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह, जय सिंह (42) पुत्र पुष्कर सिंह, कैलाश सिंह (40) पुत्र गोविंद सिंह, मदन सिंह (55) पुत्र केदार सिंह, दरवान सिंह (65) पुत्र राम सिंह, सुरेंद्र सिंह (53) पुत्र बलवंत सिंह, धर्म राम (59) पुत्र पार सिंह, गोपाल सिंह (37) पुत्र खिलाफ सिंह, मदन सिंह (32) पुत्र पदम सिंह सभी मृतक ग्राम-बलाण गांव के निवासी शामिल हैं। 

घायलों के नाम : मोहन सिंह (36 ) पुत्र भजन सिंह, हिम्मत सिंह (60) पुत्र हयात सिंह, आलम राम पुत्र हयात राम,महावीर सिंह पुत्र भजन सिंह (वाहन चालक 32 वर्ष ) गोपाल सिंह (52 ) पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम-बलाण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।