चंद्रबाबू नायडू के करीबी नेता आदिनारायण रेड्डी BJP में होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चंद्रबाबू नायडू के करीबी नेता आदिनारायण रेड्डी BJP में होंगे शामिल

एक महीने पहले 12 सितंबर को जब रेड्डी ने तेदेपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था तो उनके

आंध्र प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक आदिनारायण रेड्डी कुछ ही देर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले हैं। आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) मुखिया चंद्रबाबू नायडू के करीबी माने जाने वाले और बाहुबली नेता की छवि रखने वाले आदिनारायण मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के गृह नगर के रहने वाले हैं। 
उनका कडप्पा जिले में खासा दबदबा है। एक महीने पहले 12 सितंबर को जब रेड्डी ने तेदेपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था तो उनके सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अटकलें लग रहीं थीं। 

MP : इंदौर के एक होटल में लगी भीषड़ आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

मगर आंध्र प्रदेश में राज्य सह प्रभारी के तौर पर पिछले कई महीने से कैंप कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर उन्हें बीजेपी की तरफ लाने में सफल रहे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रेड्डी का कडप्पा जिले पर वर्चस्व है। ऐसे में बीजेपी उन्हें अपने पाले में लाकर आंध्र प्रदेश में जमीन मजबूत करना चाहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।