गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को यहां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा पत्र जारी किया। संकल्प के नाम से जारी घोषणा पत्र में भाजपा ने गोवा में सभी घरों को मुफ्त में तीन एलपीजी सिलेंडर, सभी गोवावासियों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करने का वादा किया गया है। इसके अलावा आगामी तीन वर्षों तक पेट्रोल और डीजल पर राज्य शुल्क नहीं बढ़ने, मनोहर पर्रिकर कल्याण कोष की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक पंचायत के लिए तीन करोड़ रुपये तक और प्रत्येक नगर पालिका के लिए पांच करोड़ रुपये तक का एक साझा विकास कोष होना चाहिए।
गोवा में होमस्टे योजना की होगी शुरूआत
पार्टी ने कहा कि वह एक होमस्टे योजना की शुरूआत करेगी जिसमें राज्य में रहने वाले स्थानियों को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोवा में आगामी पांच वर्षों में पर्यटकों की संख्या दोगुनी की जाएगी, राज्य को एशिया की एमआईसीई राजधानी बनाया जाएगा। पार्टी के सत्ता में आने के साथ ही छह महीनों के भीतर खनन कार्य आरम्भ किया जाएगा, डीएसएसवाई (दयानंद सोशल सोसाइटी स्कीम) के तहत दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन को बढ़कर तीन हजार किया जाएगा और राज्य से भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनाने के लिए मिशन गोल्ड कोस्ट लॉन्च किया जाएगा।
जानें BJP ने घोषणा पत्र में क्या-क्या किए वादे
घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि राज्य में एक नया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम और फुटबॉल एकेडमी स्थापित की जाएगी, गोवा को पांच करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा, गोवा को स्वास्थ्य एवं कल्याण और अनुसंधान क्षेत्र में देश का केंद्र बनाया जाएगा। पार्टी ने वादा किया है कि मुख्यमंत्री प्रशिक्षुता कार्यक्रम को पुननिर्मित किया जाएगा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए व्यापक बीमा उपलब्ध कराया जाएगा, नवीनतम निर्यात उन्मुखी एफपीओ (किसान उत्पादक संस्थानों) को 10 लाख रुपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान करने और समुद्री खाने में गोवा को प्रमुख निर्यातक बनाया जाएगा।
घोषणापत्र में कहा, ‘‘राज्य की महिलाओं के समर्थन में उठाए गए कदम के तहत, हम महिलाओं के स्वयं-मदद दलों के जरिए किफायती भोजन के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन, कार्य कर रही महिलाओं के लिए छोटी अवधि के लिए घर और राज्यभर में दुकानों पर एसएचजी उत्पादों को बेचने के लिए कार्य किए जाएंगे। हर जीटीडीसी (गोवा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) होटल में यह खास दुकानें होंगी।’’ सत्तारूढ़ दल ने यात्री और माल परिवहन दोनों के लिए राज्य के अंतर्देशीय जलमार्गों का उपयोग करके यात्रा के समय को एक घंटे से भी कम समय तक कम करने का भी वादा किया है।