गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं : ओवैसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं : ओवैसी

ओवैसी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनके हाथों में

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशान साधा है। ओवैसी ने रैली में कहा, ‘गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं। जो गांधी को मानने वाले हैं, उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो।’ 
वहीं टिकट न मिलने को लेकर ओवैसी की सभा में जोरदार हंगामा हुआ। जावेश कुरैशी को टिकट न दिए जाने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे। जावेद कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया। ओवैसी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनके हाथों में जावेद कुरैशी के पोस्टर थे।  तकरीबन आधे घंटे के शोर-गुल के बाद कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर मंच के पास आ गए। 

दिल्ली से कटरा 8 घंटे में जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

जैसे ही कार्यकर्ता के मंच के पास पहुंचे पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान जावेद कुरैशी भी मंच पर पहुंच गए। इम्तियाज जलील और जावेद कुरैशी के बीच नोकझोक हुई। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी चुपचाप बैठे थे।  बाद में मान-मनौव्वल के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।