गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है, दरअसल पार्टी के सबसे चर्चित नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का दामन छोड़कर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने लिखा जब देश संकट में था, कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व की सख्त जरूरत थी उस वक्त हमारे नेता विदेश यात्रा कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या का राम मंदिर, CAA-NRC का मुद्दा हो या जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे कई बेहद अहम मुद्दे जिनका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी, उनपर कांग्रेस हमेश बाधा बनकर खड़ी रही है।
हार्दिक पटेल राहुल गांधी पर भी हुए हमलावर
हार्दिक पटेल ने कहा कि भारत हो, गुजरात हो या फिर मेरा पटेल समाज हर मुद्दे पर कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार को घेरने की राजनीति की है। पार्टी हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध करने तक ही सिमित रही है, यही कारण है कि देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी को हर राज्य में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस का नेतृत्व जनता के सामने विकास का रोडमैप पेश करने में हमेश नाकामयाब रहा है। इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेना भी पार्टी की बहुत बड़ी कमी है, जिसे सुधार ने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लिए गुजरात से ज्यादा फोन है जरूरी
उन्होंने कहा कि मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला हूं, तब उन्हें गुजरात के लोगों की परेशानी सुनने और समझने से ज्यादा रूचि अपने फोन में थी। जब भी देश संकट का सामना कर रहा था, कांग्रेस को नेतृत्व की जरूरत थी तो हमारे नेता भारत छोड़कर विदेश में बैठे हुए थे। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बर्ताव गुजरात के लोगों की तरह ऐसा है जैसे वो जनता से नफरत करते हो। उन्होंने आगे कहा कि दुख होता है जब हम जैसे नेता अपने खर्चे पर 500-600 किमी तक की यात्रा करते हैं, जनता के बीच जाते हैं और फिर देखते हैं कि गुजरात के बड़े नेता जनता के मुद्दों की जगह सिर्फ इस पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आये नेता को उनका चिकन सैंडविच ठीक समय पर मिला या नहीं।
कांग्रेस में होता रहा है हार्दिक पटेल का तिरस्कार
हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं जब भी जनता और युवाओं के बीच गया हूं तब वह मुझसे पूछते हैं कि आप ऐसी पार्टी के साथ क्यों हैं? इस पार्टी ने सिर्फ गुजरात और उसकी जनता का हर मोर्चे पर सिर्फ अपमान किया है, फिर चाहे वह उद्योग, धार्मिक या राजनीति का क्षेत्र क्यों ना हो। उन्होंने कहा मुझे बहुत दुख होता है यह जानकर की कांग्रेस पार्टी गुजरात के लोगों के लिए कुछ भी नहीं करना चाहती है, यही कारण है कि जब मैं जनता के लिए कुछ करना चाहता हूं तो पार्टी में मेरा तिरस्कार किया जाता है। आज मैं बड़ी हिम्मत जुटा कर पार्टी और पड़ से इस्तीफा देता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ और गुजरात की जनता मेरे इस निर्णय का स्वागत करेगी।