गुजरात में ऑटो वाले का 18 हजार चालान कटने से परेशान होकर पी लिया फिनाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में ऑटो वाले का 18 हजार चालान कटने से परेशान होकर पी लिया फिनाइल

हाल ही में गुजरात से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जी हां यहां पर

हाल ही में गुजरात से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जी हां यहां पर एक ऑटोरिक्शा चालक नए ट्रैफिक जुर्माने से इतना ज्यादा दुखी आ गया कि उसने मरने के लिए फिनाइल पी लिया। इस ऑटोरिक्शा चालक  का नाम राजेश सोलंकी है जिसकी उम्र 48 साल है।
1569674110 img preview
पुलिस ने अहमदाबाद के राजेश सोलंकी का ऑटो जब्त कर लिया था जब वो आरटीओ पहुंचा तब उसे मालूम हुआ कि उसको 18 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। जिसके बाद राजेश सोलंकी परेशान हो गया और उसने घर पर रखा हुआ फिनाइल पी लिया। जैसे ही सोलंकी ने फिनाइल पीया तो वह बुरी तरह तड़पने लगा। फिनाइल पीने से उसकी आंते बुरी तरह से प्रभावित हो गई। उसके बाद उसे जैसे-तैसे एलजी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया। 
1569674136 751bc4dd519bf2f7809aa6c679761a742c6dd026 rs img preview
आईसीयू में भर्ती करा देने के बाद उसके पेट से जहर रूपी कुछ लिक्विड बाहर निकाला गया। जब हालत सामान्य हुई तब उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल के असिस्टेंट आरएमओ डॉक्टर तेजल शाह ने बताया कि अभी उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। सोलंकी ने फिनाइल पीने की पीछे की वजह हाल ही में बड़ा हुआ जुर्माना बताया। उसके कहा कि ट्रेफिक पुलिस ने मेरा ऑटो डेढ़ महीने पहले जब्त किया था। 
1569674182 screenshot 6
वहीं सोलंकी केबेटे उज्जवल के मुताबिक पिता ही मेरे परिवार में एक अकेले कमाने वाले सदस्य हैं। मैं बीएससी की पढ़ाई कर रहा हूं और छोटा भाई सातवीं कक्षा में है। उनके ऑटो को दादा साहेब ना पागला के पास पुलिस ने जब्त कर लिया था। 
जो टेपों पर जुर्माना लगाया गया है वो नए ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक है। हम इतना ज्यादा जुर्माना नहीं दे सकते हैं। मेरे पापा ने प्राधिकरण से इस जुर्माने की राशि को कम या फिर माफ करने की विनती की। लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई जिससे परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।