क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर डकैती का मामला, छठा आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर डकैती का मामला, छठा आरोपी गिरफ्तार

क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के आवास पर हुई डकैती के मामले में छठे आरोपी बिजनौर के चांदपुर निवासी हैदर

देहरादून : क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के आवास पर हुई डकैती के मामले में छठे आरोपी बिजनौर के चांदपुर निवासी हैदर के भी पकड़े जाने की खबर है। हालांकि, अधिकारी अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरोपी की निशानदेही पर लूट का माल बरामद करने में जुटी है। उधर, पुलिस ने आरोपी फिरोज के पास  से लूट में प्रयुक्त शेवरले बीट कार और 50 हजार रुपये की नगदी बरामद करने  का दावा किया है। 
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश चल रही है। उन्हाेंने बताया कि नोएडा से पकड़े गए पांचवें आरोपी फिरोज निवासी सनलाइट कालोनी पुरानी सीमापुरी दिल्ली को लेकर पुलिस टीम दून पहुंची। आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त शेवरले बीट कार के अलावा 50  हजार रुपये की नगदी और लाकेट वाली चेन बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में  पेश गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  
बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को ईश्वरन की कोठी पर 22 सितंबर को हुई डकैती  का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों बीएसएफ से बर्खास्त डिप्टी कमांडेंट वीरेन्द्र ठाकुर, मोहम्मद अदनान, लोकल मुखबिर सैलून संचालक मुजिब्बुर रहमान उर्फ पीरू और फुरकान को गिरफ्तार कर लूट के करीब 11 लाख 70 रुपये बरामद किए थे। देर रात में फिरोज नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने फूंक-फूंक कर रखा हर कदम
अभिमन्यु एकेडमी के मालिक की कोठी में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कहानी नहीं बनाई। पूरा आपरेशन पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे की अगुवाई में प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया गया। जिस लुटेरे को जहां से दबोचा, वहीं के थाने में गिरफ्तारी भी दिखाई गई। 
संबंधित थाने में लिखापढ़ी करने के बाद बदमाशों को निर्धारित अवधि में कोर्ट में पेश भी किया, ताकि लुटेरों को सुनवाई के दौरान पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाने का कोई मौका ना मिल सके। मामले की विवेचना में शुरू से ही वैज्ञानिक और आधुनिक तौर-तरीकों को इस्तेमाल किया गया। 
सर्विलांस का हथकंडा तो इस बार पुलिस के काम नहीं आया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे सफलता की कुंजी साबित हुए। पुलिस ने दून से लेकर गाजियाबाद तक के टोल प्लाजा और प्राइवेट कैमरों की मदद से इस गुत्थी को  सुलझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।