शनिवार को कोलकाता के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के पास चिंगारीघाट क्रासिंग पर उस वक्त कोहराम मच गया जब एक बस ने सिग्नल क्रास करते हुए दो युवक को कुचल दिया। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई।
कोलकाता में एक्सीडेंट के बाद दो बसों में भीड़ ने आग लगा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रोपोलेटिन के बाईपास के एक बस ने दो छात्रों बिश्वजीत भुइयां और संजय बानिक को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फर्स्ट इयर के छात्र थे जो पास के इलाके के रहने वाले थे।
घटना की खबर फैलती ही आसपास के लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया पत्थरबाजी शुरू कर दी और दो बसों में आग लगा दी।
West Bengal: Two pedestrians died after being hit by a bus at Kolkata’s Chingrighata crossing. Heavy police deployment in the area amidst protests by locals against the accident, bus torched. pic.twitter.com/Mu16nKdvFR
— ANI (@ANI) February 3, 2018
स्थानीय लोगों में आक्रोश था उनका कहना है कि यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां ट्रैफिक पुलिस गैरमौजूद रही। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद गुस्साई जनता ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
गुस्साई भीड़ के सामने पुलिस भी असहाय हो गई। पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारियों मे तीन बसें फूंक डाली और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप को भी तोड़फोड़ दिया। इसके बाद बसों में लगी आग को बुझाने के लिए जब फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी पहुंची तो उस पर भी धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार वहां मौजूद लोगों के निजी वाहन और टैक्सी भी बनी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को हालात को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ गए। आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की टीम पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।