पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दम दम कैंट रेलवे लाइन के पास एक बम विस्फोट हुआ है। सोमवार सुबह हुए इस विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट देसी बम के फटने से हुआ है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल मौजूद है। बम विस्फोट के बाद पुलिस ने इस इलाके की तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास पुलिस को वहां से दस क्रूड बम बरामद हुए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा रेलवे अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर तलाशी ली है। फ़िलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बम आए कहां से और इन्हें यहां कौन और किस उद्देश्य से लाया था। वही, घटनास्थल पर आसपास रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।