कैंसर रोगियों की मदद के लिए केरल की इस महिला पुलिस अधिकारी ने दान किए अपने बाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर रोगियों की मदद के लिए केरल की इस महिला पुलिस अधिकारी ने दान किए अपने बाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल की एक महिला पुलिस अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल की एक महिला पुलिस अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इस महिला अफसर ने ऐसा काम किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान के साथ-साथ गर्व भी महसूस कर रहा है। हम बात कर रहे हैं महिला पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार की जिसने कैंसर रोगियों के अपने बाल ही कटवा दिए। 
1569569059 aparna lavakumar
महिला पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार थिस्सूर जिले की हैं और उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए अपना पूरा सिर ही मुंडवा लिया। बता दें कि कैंसर मरीजों की विग बनाने के लिए अपने बालों को दान में दे दिया है। पूरी दुनिया अपर्णा की इस कदम की बहुत सराहना कर रही है। 
खूब तारीफ की अनुष्का शर्मा ने अपर्णा की
अपर्णा लवकुमार के इस कदम की बॉलीवुड की लोकपप्रिय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी तारीफ की है। बीते गुरुवार को अपर्णा की तस्वीर को अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया। बता दें कि मंगलवार को अपर्णा ने अपने बाल मुंडवा दिए थे। 
1569568622 anushka sharma aprna
एक वेबपोर्टल से बात करते हुए अपर्णा ने कहा कि, वह इन छोटी चीजों को वह तारीफ नहीं मानती हैं। जो भी मैंने किया वह बड़ी बात बिल्कुल भी नहीं है, एक दो साल में मेरे बाल आ जाएंगे। वो लोग वास्तव में मेरे लिए हीरो हैं जो जरूरतमंदों को अपना अंग दान करते हैं। लुक में क्या रखा है, आपका काम उससे ज्यादा मायने रखता है। 
अपर्णा चर्चा में 10 साल पहले भी आई थीं
10 साल पहले भी अपर्णा सुर्खियों में आ चुकी हैं। ऐसा नेक काम उन्‍होंने पहले भी किया था। अपर्णा ने 10 साल पहले ऐसे  एक परिवार की मदद की थी जो अपने बच्चे का शव अस्पताल से नहीं ले जा पा रहे थे।
1569568751 aparna lavakumarत्र
 
उनके पास पैसे नहीं थे जिसके कारण अस्पताल वाले उन्हें शव नहीं दे रहे थे। जब अपर्णा को पता चला तो उन्होंने अपने तीन सोने के कंगन उस परिवार को दे दिए थे। 
यह फैसला लिया बच्चे को देखकर 

1569568758 aparna lavakumar
अपर्णा ने बातचीत करते हुए कहा कि, थोड़े-थोड़े बाल मैं हमेशा से ही दान करती रहती हूं। हां मैंने अपना पूरा सिर इस बार मुंडवा लिया। दरअसल एक 5वीं क्लास में पढ़ने वाले कैंसर रोगी को मैंने देखा उसके बाल नहीं थे। उस बच्चे के दर्द को मैंने महसूस कर लिया था। 
तस्वीर शेयर की स्‍थानीय पार्लर ने
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर अपर्णा की तस्वीर एक स्‍थानीय पार्लर ने पोस्ट की थी उसके बाद ही यह मामला सबकी नजरों में आया।
1569568908 aparna lavakumar
पुलिस विभाग में भी अपर्णा के इस नेक कदम की जमकर सराहना की गई है। अपर्णा के इस कदम की जिला पुलिस चीफ आईपीएस एन. विजयकुमार ने सराहना की। अपर्णा को बाल मुंडवाने के लिए उन्होंने ही इजाजत दी थी। 
मुझे बहुत खुश मिली अनुमति देने में
पुलिस चीफ विजयकुमार ने कहा कि, केरल पुलिस मैनुअल में वर्दी के संबंध में कुछ नियम हैं। जब तक कारण पुष्ट न हों आप दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते और अपने सितर का शेव नहीं कर सकते हैं। अपर्णा एक नेक और सकारात्मक काम के लिए ऐसा करना चाहती थीं, इसलिए मुझे उन्हें यह अनुमति देने में खुशी हुई। असल में, यह पहली बार है जब मैंने किसी अधिकारी को अपने पूरे बाल दान करते हुए देखा है। यह सराहनीय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।