कन्नूर : केरल पुलिस ने दावा किया है कि केरल का रहने वाला एक शख्स इस्लामिक स्टेट (आईएस) की अतिवादी गतिविधियों में शामिल था, जिसे सीरिया में मार दिया गया है। 30 वर्षीय अब्दुल मनफ जो कि जिले के वलापट्टनम का रहने वाला था उसे नवंबर 2017 में मार दिया गया। यही नहीं आईएस में शामिल और कन्नूर में रहने वाले मनफ के दोस्त अब्दुल खय्यूम (25) की भी मौत हो गई है इस बात की जानकारी मनफ के परिवार को सीरिया से 17 जनवरी को मिली।
पुलिस के मुताबिक, आईएस में शामिल 17 लोगों को सीरिया में मार दिया गया है। इनमें से 6 लोग कन्नूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मनफ नकली पासपोर्ट के जरिए सीरिया पहुंचा। इसके बाद वहां पर उसके खिलाफ इसी संबंध में एक मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि वह आईएस में ही काम करने वाले शाहजहां वेल्लुवा का करीबी था, जिसे कुछ महीने पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
सीरिया जाने से पहले मनफ ने कुछ वक्त तक चर्चित फ्रंट ऑफ इंडिया में बतौर ऑफिस सेक्रटरी के रूप में काम किया था। वह 2009 में सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि 29 लोगों में से 15 लोग जिहाद के नाम पर सीरिया पहुंचे थे, वह मनफ के संपर्क में थे। आतंकियों के साथ संपर्क होने की वजह से 5 लोग साल 2017 के अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किए गए थे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।