अरूर : केरल में उपचुनाव होने से पहले केरल के अलप्पुझा जिले अरूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नीत यूडीएफ की उम्मीदवार शानिमोल उस्मान के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना 27 सितंबर की है लेकिन लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता ने दो दिन बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया,‘‘…वह (उस्मान) मौके (इरामल्लूर-इझापुन्ना रोड) पर रात नौ बजे के करीब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और उन्होंने आचार संहिता का हवाला देकर सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का विरोध किया।’’ जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘यह कार्य चुनाव की घोषणा होने से काफी पहले शुरु हो चुका था,इसलिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शिकायत की और हमने मामला दर्ज कर लिया है।’’ वहीं उस्मान का कहना है कि चुनाव के कारण मामले को तूल दिया जा रहा है।