नई दिल्ली: केरल के कोचीन शिपयार्ड में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह कोचीन शिपयार्ड में हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस जहाज में धमाका हुआ है वह ओएनजीसी का है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, जहाज को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था और इस दौरान उसमें आग लग गई।
#UPDATE Five dead, three injured after explosion due to fire on-board a ship, that was in dry docks. Fire under control after Naval fire tenders were pressed into service.
— ANI (@ANI) February 13, 2018
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोग जहाज के अंदर फंसे हुए हैं और उनके निकाले के लिए बचाव अभियान जारी है लेकिन धुंए के चलते काफी दिक्कत आ रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई फायर की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच गई।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।