केरल: अंतर धार्मिक विवाह को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ा, माकपा ने RSS पर बोला हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल: अंतर धार्मिक विवाह को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ा, माकपा ने RSS पर बोला हमला

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा ईकाई डीवाईएफआई के एक मुस्लिस कार्यकर्ता की एक ईसाई

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा ईकाई डीवाईएफआई के एक मुस्लिस कार्यकर्ता की एक ईसाई युवती से विवाह करने के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। दरअसल, युवती के रिश्तेदारों ने ‘ लव जिहाद’ का आरोप लगाया है। वहीं, वाम दल के एक वरिष्ठ नेता ने इस आरोप का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया।  
ज्योत्सना मेरी जोसेफ के रिश्तेदारों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया  
माकपा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अंतर धार्मिक विवाहों में कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है और ‘लव जिहाद’ का अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा संघ परिवार ने चला रखा है। सऊदी अरब में नर्स का काम करने वाली ज्योत्सना मेरी जोसेफ के रिश्तेदारों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया है। जोसेफ ने हाल में अपने परिवार की मर्ज़ी के बिना डीवाईएफआई के स्थानीय मुस्लिम कार्यकर्ता शेजिन से विवाह किया था। घटना के सिलसिले में कथित ‘लव जिहाद’ के खिलाफ तिरुवंबाडी में नन सहित ईसाई समुदाय के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया। 
माकपा जिला सचिवालय सदस्य और पूर्व विधायक जॉर्ज एम थॉमस ने मंगलवार को बयान जारी कर लव जिहाद के आरोपों का समर्थन किया, जिसके चलते विवाद और बढ़ गया और सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ दल के खिलाफ कुछ लोगों ने अभियान चलाया। हालांकि, माकपा जिला नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और थॉमस ने स्पष्टीकरण दिया। लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए लुभाते हैं।  
अंतर धार्मिक विवाह को ‘लव जिहाद’ नहीं बताया  
थॉमस की टिप्पणी की निंदा करते हुए, माकपा कोझीकोड जिला सचिव पी मोहनन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी अंतर धार्मिक विवाह को ‘लव जिहाद’ नहीं बताया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल आरएसएस और संघ परिवार धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला करने के लिए करते हैं। इस विषय पर माकपा पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। विवाह व्यक्तियों की पसंद है और देश की कानूनी व्यवस्था वयस्कों को उनकी पसंद के अनुसार विवाह करने की अनुमति देती है।” 
उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ पर थॉमस की विवादास्पद टिप्पणी को जुबान फिसल जाने के रूप में देखा जाना चाहिए और पूर्व विधायक को भी अब अपनी गलती का एहसास हो गया है। इस बीच, नवविवाहित दंपती ने जोसेफ के रिश्तेदारों के आरोपों से इनकार किया। शेजिन ने कहा कि विवाह उनके प्रेम प्रसंग की स्वाभाविक परिणति है और विवाद ‘गैर जरूरी’ है। थॉमस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने अंतर धार्मिक विवाह को ‘लव जिहाद’ बताने के लिए उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।