आये दिन राजनीति से जुड़े नेता व मंत्री विवादित बयान देते रहते है और अपने बयान के कारण चर्चा में रहते है। अभी हाल में ही कर्नाटक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की जीभ काटने पर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोगों को अपनी पैदायशी की जानकारी नहीं होती। दरअसल केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने पिछले दिनों धर्मनिरपेक्षता को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। हेगड़े के इसी बयान पर पट्टेदार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा दलितों, मुस्लिमों, पिछड़े वर्गों और धर्मनिरपेक्ष लोगों को ठेस पहुंची है।
गुरुशांत पट्टेदार ने बोला, ‘जो भी एक महीने के अंदर यानी 26 जनवरी तक हेगड़े की जीभ की काटकर लाएगा, मैं उसे घोषित रकम देने को तैयार हूं।’ पट्टेदार ने हेगड़े पर भारतीय संविधान के अपमान का आरोप लगाया है। हेगड़े ने कहा था, ‘जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, वे नहीं जानते कि उनका खून क्या है। हां, संविधान यह अधिकार देता है कि हम खुद को धर्मनिरपेक्ष कहें, लेकिन संविधान में कई बार संशोधन हो चुके हैं, हम भी उसमें संशोधन करेंगे, हम सत्ता में इसलिए ही आए हैं।’
उत्तर कन्नड़ से पांच बार लोकसभा सदस्य रहे हेगड़े ने कहा था, ‘यह नई परंपरा चलन में है, जिसमें लोग अपने आप को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं। मुझे ‘खुशी’ होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है।’ वही हेगड़े के इस बयान पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी नेता संसदीय और राजनीतिक भाषा नहीं जानते।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।