उज्जैन : कृषि उपज मंडी आगर मालवा के सेवानिवृत्त सचिव आनंद व्यास एवं उनके भाई परमानन्द व्यास के भोपाल सहित दो शहरों के तीन ठिकानों पर शनिवार को मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने छापे मारे। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों के पास से आय से ज्यादा सम्पत्ति बरामद हुई है।
उज्जैन लोकायुक्त के इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमने कृषि उपज मंडी आगर मालवा के सेवानिवृत्त सचिव आनंद व्यास (62) एवं उसके छोटे भाई परमानंद व्यास (55) के तीन ठिकानों पर आज एक साथ छापे मारे हैं। परमानंद व्यास शुजालपुर कृषि उपज मंडी में एकाउंटेंट के पद पर पदस्थ हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस दोनों भाईयों के भोपाल स्थित दो ठिकानों एवं राजगढ़ जिले के पचोर स्थित एक ठिकाने पर छापे मारे गये।
श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘छापे में पता चला है कि इन दोनों भाइयों के पास बड़ी तादात में संपत्ति है, जो उनके ज्ञात स्रोतों से बहुत अधिक है।’’ उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई जारी है और कार्रवाई पूरी होने के बाद हम उनके द्वारा अनुचित तरीके से कमाये गई संपत्ति का आकलन करेंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने आय से अधिक संपती अर्जित की है। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।